
बिजली विभाग में सरकार और कर्मचारियो के बीच विवाद की सजा बेगुनाह जनता को भुगतना पड़ रहा है शहरो में हालात खराब होना शुरु हो गए हैं पानी आना बन्द हो गया है , गर्मी के शुरुआत की वजह से लोगो को भी बहुत परेशानी हो रही है औद्योगिक कल कारखानों में भी काम रुका पड़ा है आटा चक्की तथा राइसमिल भी बन्द हैं इससे जनमानस बहुत को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है