
नई दिल्ली स्थित कांग्रेस के नए कार्यालय इंदिरा भवन में आयोजित जिला अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए नेता विपक्ष ने जिला कांग्रेस कमेटी को पार्टी की रीढ़ बताते हुए उन्हें और अधिक शक्तियां देने की बात कही।
जिला अध्यक्षों की बैठक में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस कमेटीयों को जिला स्तर पर और अधिक मजबूती देने के लिए उनकी जिम्मेदारियां एवं शक्तियां बढ़ाने की है आवश्यकता।
बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी संबोधित करते हुए संगठन सशक्तिकरण पर दिया बल।
दौरान बैठक में छह राज्यों से 302 जिला अध्यक्ष हुए शामिल।
बैठक में बोलते हुए जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ के अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा की जन समस्याओं के निदान के लिए आंदोलन धरना प्रदर्शन को बनाना होगा हथियार, आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने से जुड़ेंगे लोग एवं संगठन होगा मजबूत।
बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नेता विपक्ष राहुल गांधी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय राष्ट्रीय सचिव प्रयाग जॉन राजेश तिवारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे मौजूद।