
प्रतापगढ़
फोटो:‘ 01 डॉ नीरज त्रिपाठी को कांग्रेस पार्टी का पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतापगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संकट मोचन धाम में ऑल इंडिया रूरल बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा, जिला अध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा व जूनियर बार एसोशिएशन (पुरातन) कार्यालय में महामंत्री विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने लड्डू खिलाकर, माला पहनाकर, अंगवस्त्रम भेंट कर श्री हनुमान जी प्रतिमा देकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया l
स्वागत के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा ने कहा कि एडवोकेट डॉ.नीरज त्रिपाठी को दोबारा जिला अध्यक्ष की कमान दिए जाने से आम अधिवक्ता खुश है, नीरज त्रिपाठी जुझारू तेवर के साथ साथ अधिवक्ता हित के लिए संघर्ष करते रहते है l
जूनियर बार एसोसिएशन (पुरातन) प्रतापगढ़ के महामंत्री विवेक त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ताओं की भूमिका सभी राजनैतिक दलों में है,नीरज त्रिपाठी अधिवक्ता परिवार के सदस्य है, हम सभी अधिवक्ताओं का आशिर्वाद इसके साथ है l
इस अवसर पर डॉ.नीरज त्रिपाठी ने सभी सम्मानित अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि अधिवक्ता हित के लिए सदैव तत्पर हूं जहां भी जरूरत पड़ेगी कदम से कदम मिलाकर संघर्ष करने को तैयार हूं l
स्वागत समारोह में मुख्य रूप से ऑल इंडिया रूरल बार के जिला अध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा,एडवोकेट रोहित शुक्ला, एडवोकेट जय प्रकाश मिश्रा, एडवोकेट विनय सिंह, लल्लू सिंह, एडवोकेट प्रीतम शुक्ला, राम मूर्ति प्रजापति, अमित दुबे,प्रशांत दुबे सतेंद्र मिश्रा, लहरी महराज, दीपेंद्र सिंह, अतुल सिंह,आशीष शुक्ला, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे l