
बलिया जनपद के साहित्यकार आदित्य अंशु जी को वृन्दावन में आयोजित कार्यक्रम में ब्रज शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम संचालन ममता नेपाल ने किया व स्वागत भाषण डा के के शर्मा,उमेश चन्द्र शर्मा,श्री पद्नाभ गोस्वामी,डाॅ देवी पंथी हुआ,डाॅ घनश्याम परिश्रमी(कुलपति नेपाल) ,महेश चन्द्र शर्मा के द्वारा आदित्य अंशु जी की पुस्तक आइल वसंत का पुनः विमोचन हुआ। किताब का विमोचन नेपाल के कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया।