
विषय :– आज दिनांक 25 मार्च को देर रात्रि बीएचयू में धरनारत छात्र शिवम् सोनकर से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय। बता दे की श्री राय लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा देर रात्रि वाराणसी पहुंचे वह तत्काल बीएचयू में धरनारत छात्र शिवम् सोनकर से मिलने बीएचयू पहुंचे उनके संग कांग्रेसजन उपस्तिथि रहे।
*कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की* :– प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र काशी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के छात्र शिवम सोनकर के साथ पी.एच.डी प्रवेश प्रक्रिया में अन्याय पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है।सामान्य श्रेणी ने द्वितीय स्थान आने के बाद भी अन्यायपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।शिवम् 8 बार नेट क्वालीफाई किए है।उनके विभाग में RET EXEMPTED श्रेणी में 3 सीटें खाली होने के बावजूद 2 ही सीटें उपलब्ध हैं। इस कारण उन्हें प्रवेश प्रक्रिया से वंचित रखा जा रहा है।एक दलित छात्र को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार से वंचित रखना सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है।इस प्रकार के प्रकिया न केवल उच्च शिक्षा में सामाजिक न्याय के खिलाफ है, बल्कि यह दलित छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के साथ भी अन्याय है। यह स्थिति अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के अवसरों को बाधित करने का एक गंभीर उदाहरण है जो संविधान के समता व सामाजिक न्याय के सिद्धान्तों के विपरीत है।काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में दलित छात्र शिवम सोनकर के साथ हो रहे अन्याय की जितनी निन्दा की जाए कम है इस सरकार को शिक्षा से कोई मतलब नहीं है।शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में जातिगत भेदभाव एवं भेदभाव पूर्ण नीतिया भाजपा के चाल चरित्र को प्रमाणित करती है पूरे बीएचयू में भ्रष्टाचार फैला है बीएचयू को भाजपा ने आरएसएस की जागीर बना डाली है महामना की बगिया को इस सरकार ने उजाड़ कर रख दिया इसके सीधे जिम्मेदार देश के प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी है आज बीएचयू ने शिवम् सोनकर के भविष्य से खिलवाड़ भाजपा कर रही है और लगातार बीएचयू के अन्दर अन्याय की घटनाएं सामने आती रहती है।पर महामना की बगिया को बचाने की लड़ाई हम कांग्रेसजन लड़ेंगे छात्रों के अधिकार की लड़ाई हम लड़ेंगे शिवम् सोनकर अकेला नहीं है पूरी कांग्रेस पार्टी इस छात्र के साथ खड़ी है क्योंकि छात्र ही हमारे भविष्य है और हम अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे शिवम् सोनकर को दाखिला देना होगा।हम देश के प्रधानमंत्री व सांसद नरेंद्र मोदी जी से मांग करते है आप तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप कर होनहार छात्र शिवम् सोनकर का दाखिला कराए।हम कांग्रेसजन छात्र शिवम् सोनकर के साथ खड़े है लड़ो लड़ाई पढ़ो पढ़ाई।
उक्त मौके पर :– प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी संग जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,पंकज सोनकर, फ़साहत हुसैन बाबू,पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा,विश्वनाथ कुँवर,रोहित दुबे,परवेज खान,कुँवर यादव,धीरज सोनकर,शशाक शेखर, सूंमन आनंद समेत कई लोग उपस्थित रहे