
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर पार्टी पदाधिकारी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रचनात्मक एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया। इसी क्रम में गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद विधानसभा में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक कुमार राय की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने हरिहरपुर गांव स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थल की साफ सफाई की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विवेक कुमार राय ने कहा कि देश के प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया ने “जेल, वोट और फावड़ा” का सिद्धांत दिया था जिसमें जेल संघर्ष का प्रतीक, वोट बदलाव का प्रतीक, और फावड़ा रचनात्मकता और श्रम का प्रतीक है। विवेक राय ने कहा कि हम लोहिया जी के बताएं रास्ते पर चलकर समाज को सकारात्मक संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस रचनात्मक कार्य के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति का चयन इस कारण किया गया क्योंकि वर्तमान मे केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब के संविधान और उनके आदर्शों को कुचलना पर आमादा है ऐसे में यह समय की जरूरत है कि देश और समाज बाबा साहब के आदर्शों पर वापस लौटे।
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश तभी तरक्की कर सकता है जब सरकारी तंत्र बाबा साहब के संविधान पर अमल करे। मनोज यादव टीका ने सूबे की योगी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के लोग लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक नफरत और भय का वातावरण बना रहे हैं जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। आम आदमी पार्टी क्षेत्र में अमन बहाली और सकारात्मक राजनीति का माहौल तैयार करेगी।
जिला मीडिया प्रभारी अजय गिरी ने कहा की सकारात्मक राजनीति आम आदमी पार्टी की पहचान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष मुकेश चंद्र ने कहा आम आदमी पार्टी देश के महापुरुषों के पदचिन्हो पर चलकर नफरत के वातावरण का खात्मा करेगी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विवेक कुमार राय ,मनोज यादव टीका ,अजय कुमार गिरी ,मुकेश चंद्र , अजय वर्मा ,रामकृत यादव, भरत यादव,गोपाल जी वर्मा आदि दर्जनों साथी मौजूद रहे।