
*स्वकर प्रणाली वापस लेने एवं नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी के संबंध में आज ज़िला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन एवम ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय मऊ के नाम से एसडीएम महोदय को दिया गया।*
*आज़ आम आदमी पार्टी मऊ ने ज़िला अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में पूर्व सांसद झारखंडे राय जी की मूर्ति ज़िला मुख्यालय मऊ पर साफ सफ़ाई करवाई।*
जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि स्वकर प्रणाली को लेकर हमलोग नगरपालिका मऊ में ज्ञापन दिया था लेकिन ईओ साहेब ने कहा कि इसमें हम कुछ भी नही कर सकते है और यह बात जब चेयरमैन से कहा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें हम भी कुछ नहीं कर सकते है जिससे आम आदमी परेशान है।स्वकर प्रणाली लागू होने से जनता में काफी रोष है नगर पालिका परिषद मऊ में अधिकतर गरीब कमजोर तबके के मजदूर एवं बुनकर निवास करते हैं,जो स्वकर प्रणाली लागू होने से काफी मायूस नजर आ रहे हैं जिनका इतना अधिक टैक्स दे पाना संभव नहीं है और यह भी संज्ञान में आया है कि आपके नगर पालिका द्वारा नगर पालिका में निर्माण कार्य और अधिकतर सभी कार्यों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है और कमीशन सरेआम लिया जा रहा है लेकिन सभी परदे के पीछे अपनी बाते कह कर जनता को चूना लगा रहे हैं।आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि स्वकर प्रणाली को तत्काल प्रभाव से वापस कर गरीब असहाय एवं मजदूरों व बुनकरों को राहत देने का कार्य करें और नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और कमीशन जैसे मुद्दों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर नगर के विकास में गुणवत्तापूर्ण कार्य को बढ़ावा दिया जाए।
आज के कार्यक्रम में प्रदीप कुमार, एके सहाय,मो.आदिल,अंकुर यादव,मनोज कुमार,अमित कुमार सिंह,इकबाल अहमद,ऋषिकेश पांडे,गुलशन सिंह,रीता भारती,जयराम यादव,कमली देवी, डॉ ए आर रहमान,विपिन कुमार आदि साथी उपस्थित रहे।