
वाराणसी खंड स्नातक क्षेत्र से एमएलसी का चुनाव लड़ रहे अरुण चंचल को सामाजिक व राजनीति संगठन यादव सेना ने अपना समर्थन दिया है यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने श्री चंचल को समर्थन देते हुए आठों जनपदों के ब्लॉक से लेकर जिला पदाधिकारीयो से चुनाव में जूट जाने का निर्देश दिया है
निःशुल्क केस लड़कर न्याय दिलवाते है अरुण चंचल
अरुण चंचल उत्तर प्रदेश में समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति जो समाज में सामंतवाद का शिकार हो जाता है अथवा सरकार या सरकारी सिस्टम द्वारा सताया जाता है उस परिस्थिति में अरुण चंचल न्याय के मंदिर से उसके लिए एक उम्मीद की किरण बनकर आते हैं व उसको न्याय दिलवाते है