
चंदौली
मुग़लसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कालीमहाल स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय पर कांग्रेसजनो के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद जी के शहीद दिवस पर उनके तैलचित्र उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित कर सर्वधर्म सभा आयोजित कर उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की गई ।
इस मौके पर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद देश के उन चुनिंदा अमर शहीदो मे है , जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जान की भी परवाह नही की । भारत की स्वतंत्रता के इतिहास मे आजाद का नाम अग्रिम पंक्ति मे है आजाद बचपन से ही आजादी की लड़ाई मे कूद पड़े थे, अंग्रेजो से इलाहाबाद अल्फ्रेड पार्क मे निर्भीकता से लड़ने वाले चंद्रशेखर आजाद की पिस्टल मे जब एक गोली रह गई तो उन्होंने अंग्रेज़ो के हाथो पकड़े जाने से बेहतर अपने हाथो से अपनी जान लेना बेहतर समझा। इस तरह वे देश के लिए शहीद हो गए , उनके सिद्धांत पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से नि• शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,बृजेश गुप्ता, नेहाल अख्तर, दशरथ चौहान, विजय गुप्ता,अनवर सादात, मृत्युंजय शर्मा, राकेश राज, फैयाज अंसारी,धर्मवीर ,ऋषि दयाल,मोहन गुप्ता,रमेश सिंह, अनील कुमार, दिपक गुप्ता, देवेश कुमार,साजिद अंसारी,लल्लन राम, बलराम यादव , ओम प्रकाश, मनोज,अलियार गुप्ता आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नि• शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन नि• शहर सचिव मृत्युंजय शर्मा ने किया।