
जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान सचिव व पूर्व लेखा परीक्षा अधिकारी अवध राज यादव जी के आकस्मिक निधन की सूचना पर निवर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी साथियों के साथ उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किए l
इस अवसर पर डॉ0नीरज त्रिपाठी ने राज्यसभा सांसद मा0 प्रमोद तिवारी व CLP लीडर मा0आराधना मिश्रा ‘मोना’ से उनके बेटे अनुराग यादव से फोन द्वारा बात कराया l नेता द्वय ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अवध राज यादव जी हमारे पारिवारिक सदस्य थे उनका इतनी जल्दी छोड़कर जाना दुखद है दुख की इस घड़ी में मैं परिवार के साथ हूं l जहां भी जरूरत पड़ेगी मैं और मोना साथ रहेंगे l
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमे मौजूद कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
शोक संवेदना में मुख्य रूप से वेदान्त तिवारी, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा, उपाध्यक्ष इन्द्रानंद तिवारी, राम रतन तिवारी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहम्मद हुजैफ, जिला सचिव सुरेश मिश्रा, अब्दुल रहमान, राम धन यादव, नूर आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे l