
राजकीय महिला पीजी कॉलेज, गाजीपुर में आयोजित 32 वे पंच दिवसीय रेंजर प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग समापन दि 25 फरवरी 2025 को समारोह पूर्वक हो गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन छात्राओं ने अत्यंत उत्साह पूर्वक अपने टोलीवार कुल 6 शिविरों में टेंट और पुल का निर्माण किया, तथा आकर्षक तरीके से अपने शिविर की सजावट की। कुकिंग, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रदर्शन किया। आगंतुक अतिथियों एवं निर्णायक मंडल का स्काउट गाइड के अनुरूप स्वागत किया। रेंजर द्वारा कुल 6 शिविर बनाए गए तथा इन शिविरों का सम्यक निरीक्षण एवं मूल्यांकन डॉ अकबरे आजम , डॉ विकास सिंह एवं पीयूष सिंह द्वारा किया गया। प्रदर्शन के आधार पर टोली नंबर 1 को प्रथम स्थान, टोली नम्बर 5 को द्वितीय स्थान एवं टोली नंबर 3 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन टोली लीडरों क्रमशः अंकित पांडेय, आकांक्षा यादव एवं अनामिका मिश्रा को उपस्थित प्राध्यापको ने पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। रेंजर्स संध्या राजभर, शीला प्रजापति, पूनम यादव, ज्योति प्रजापति, पूजा को प्रशिक्षण शिविर में उनके विशेष प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व महाविद्यालय परिवार के समस्त आगंतुक शिक्षकों का रेंजर ने स्कोर्फ, गीत एवं स्काउट ताली के माध्यम से स्वागत किया। समापन कार्यक्रम के अवसर पर नवप्रवेशी 28 छात्राओं को उनके कर्तव्य की शपथ ज्योत्सना बिंद, जिला संगठन आयुक्त ने दिलाया और मिष्ठान वितरितकर ट्रेनिंग काउंसलर मनीष यादव द्वारा स्काउट गाइड में दीक्षा प्रदान की गई। इस अवसर पर ओपन सिस्टम के माध्यम से संध्या राजभर, प्रज्ञा वर्मा, वंशिका सिंह ने शिविर के अपने अनुभव साझा किए तथा शिविर के अनुभवों को जीवन उपयोगी, कौशल सीखने वाला, आपदा के समय काम आने वाला तथा अविस्मरणीय बताया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनीता कुमारी ने प्रशिक्षण शिविर में रेंजर की समर्पण, निष्ठा,एवं भागीदारी की प्रशंसा की और कहा कि शिविर में बिताए गए दिन उनके आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम का संचालन जिला आयुक्त डॉ शिव कुमार एवं आभार ज्ञापन प्रज्ञा रेंजर प्रभारी डॉ शिखा सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ रामनाथ केसरवानी, डॉ दिवाकर मिश्र, डॉ निरंजन यादव, अमन मौर्य, श्री राम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजन में सविता रावत, समीना, रितु यादव, रोली कुशवाहा, कंचन, रागिनी, आकांक्षा, रिमझिम बिंद आदि ने सक्रिय सहयोग किया।