
*आज दिनांक 23 फरवरी को महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने एक बयान जारी कर कहा की* – रोपवे के नाम पर काशी के जनता से भाजपा सरकार ने धोखाधड़ी करने का कार्य किया है।भाजपा सरकार का अमानवीय,असंवेदनशील रवैया बहुत ही निंदनीय है।जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हो वहा पर आमजनों को रोजी-रोटी देने के बजाय उनकी बसी बसाई रोजी-रोटी को छीनकर उन्हें सड़क पर लाने का कार्य यह सरकार कर रही है।रोपवे के नाम पर लगातार दुकानदारों की क्षति ,रोपवे के नाम पर ध्वस्तीकरण करना ,यह सरकार की क्रूरता को दर्शाता है।दुकानदारों का उत्पीड़न हो रहा है सरकार ने निर्णय ही सही नहीं लिया है सिर्फ मार्केटिंग के खातिर काशी के लोगों से छलावा किया है।सबसे पहली बात धनी आबादी वाले पुरातन शहर काशी में रोपवे बनाना ही हास्यास्पद विषय है रोपवे पहाड़ी क्षेत्रों मैदानी क्षेत्रों के लिए कारगर है पर यह जुमलेबाज सरकार को कौन समझाए।आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा आए स्थगन आदेश का हम कांग्रेसजन काशीवासी स्वागत करते है।रोपवे के नाम पर काशीवासियों को उजाड़ा जा रहा है विकास के नाम पर काशी के स्वरुप से खिलवाड़ हो रहा है काशीवासियों को सरकार उजाड़ने की योजना बना ली है। रोपवे के नाम पर काशी की मूल स्वरूप को तो बिगाड़ा ही साथ ही काशीवासियों के रोजी रोटी को भी सरकार ने छीन लिया है।सरकार के इस मार्केटिंग वाली योजना कही से सही नहीं है।कांग्रेस पार्टी रोपवे में हर उत्पीड़ित के साथ खड़ी है हम कांग्रेसजन हर उत्पीड़ित की लड़ाई लड़ेंगे।