
प्रेस विज्ञप
राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन दिनांक 20 फरवरी 2025 को गंगा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई । रैली को प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली के दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने गंगा स्वच्छता जागरूकता संबंधी तमाम नारे जैसे…
“गंगा को स्वच्छ बनाना है
गंदगी को हटाना है”
” घाट घाट चमकाएंगे
गंगा को स्वच्छ बनाएंगे”
आदि लगाए ।
साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डा. रामनाथ केसरवानी, डा. ओम शिवानी एवं डॉ मनीष कुमार सोनकर के निर्देशन में स्वयंसेवी छात्राओं ने साईं मंदिर परिसर में झाड़ू लगाया एवं गंगा घाट की सफाई की।
शिविर के द्वितीय सत्र में प्राचार्य की अध्यक्षता में “युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका एवं राष्ट्रीय सेवा योजना” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. विकास सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर रहे। डॉ विकास ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना का युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं उनके अंदर सांगठनिक कुशलता एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । संगोष्ठी का संचालन डॉ मनीष कुमार ने किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ ओम शिवानी द्वारा किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा कुमारी, महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. राजेश कुमार यादव, डॉ.सर्वेश सिंह, डॉ.हरेंद्र यादव, डॉ संगीता सहित स्वयंसेवी छात्राएं उपस्थित रहे।