
राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर के सप्त दिवसीय शिविर के सातवें दिन दिनांक 21 फरवरी 2025 को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सुबह 9:00 बजे मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित आमघाट से ददरी घाट तक एक रैली निकाली गई । रैली को प्राचार्य अनिता कुमारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली के दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी तमाम नारे लगाए ।
सप्त दिवसीय समापन शिविर के मुख्य अतिथि राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य प्रो. राजेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अनिता कुमारी ने की। अंतरा, आर्य एवं अक्षिता ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। सप्त दिवसीय कार्यक्रम की प्रगति आख्या वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. रामनाथ केसरवानी ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेंद्र सिंह ने स्वयंसेवी छात्राओं को संबोधित करते हुए युवा जीवन शैली व स्वास्थ्य पर विस्तार से चर्चा की। छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने व सकारात्मक सोचने पर बल दिया। प्राचार्य प्रो अनिता कुमारी ने इस अवसर पर बच्चों को राष्ट्रनिर्माण में योगदान करने हेतु मार्गदर्शन किया। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत शालिनी, शालू और उसकी टीम ने वृद्ध आश्रम व्यवस्था पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। अंजलि कनौजिया ने एकल नृत्य, आर्या, अंतरा एवं उनकी टीम ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। विशेष शिविर में सक्रिय भागीदारी के लिए लक्ष्मी को मिस ऑर्गेनाइजर, आहुति को मिस शेफ तथा निशात एवं उसकी टीम को ऑल टाइम वॉलिंटियर के रूप में पुरस्कृत किया गया।
पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा कुमारी एवं डॉ ओम शिवानी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनीष कुमार सोनकर ने किया। मंच संचालन स्वयंसेवी छात्रा श्रेया मौर्या द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. राजेश कुमार यादव, डॉ सर्वेश सिंह, डॉ हरेंद्र यादव, डॉ संगीता, डॉ निरंजन, डॉ शंभू शरण, डॉ पीयूष, मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार सहित रासेयो की स्वयंसेवी छात्राएं उपस्थित रही।