
महाकुंभ 2025 में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए, गैर राजनीतिक, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने महाकुंभ संगम में शुरुआती स्नान किया था, उसके बाद महाकुंभ प्रयागराज में भारी भीड़ के कारण आम जनमानस को हो रहे भारी नुकसान को देखते हुए महाकुंभ माघ पूर्णिमा के ऐतिहासिक पर्व पर मां गंगा में अपनी तीन पीढियों एवं पूरे पारिवार सहित स्नान कर भक्त जनों हेतु ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की ओर से विशाल भंडारा करते हुए शिवमंगल सिंह ने कहा, कि देशवासी महाकुंभ संगम में ही स्नान करने के कारण गंभीर समस्या में ना फंसे प्रयागराज संगम में जाने वाले भारी संख्या में लोग संगम की बजाय गंगा जमुना में स्नान कर ना सिर्फ घोर परेशानियों का सामना कर रहे हैं, बल्कि अपने परिजनों को भी हमेशा हमेशा के लिए खो रहे हैं, जिसके तहत हमारा देशवासियों से विनम्र अनुरोध है, कि जहां पर भी आपको गंगा, जमुना या अन्य पवित्र नदी मिले उसमें स्नान करें और जो देशवासी किसी पवित्र नदी में महाकुंभ के पावन पर्व पर स्नान नहीं कर पाते हैं, उन सभी की ओर से हमने महाकुंभ संगम एवं मां गंगा में कई डुबकियां लगा ली हैं।
ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी के साथ महाकुंभ माघ पूर्णिमा पर मां गंगा में स्नान एवं भंडारे में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में सुचेता यादव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), विवेश यादव (एडवोकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद) प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव, विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट) उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, प्रियंका यादव (राष्ट्रीय महासचिव), विशाल यादव, अनीता यादव (एडवोकेट), सपना यादव, शिवम कुमार, सूर्यवी यादव, सृष्टि यादव, चंद्रवी यादव, प्रखर पाठक, राजीव कुमार, विनोद कुमार सहित भारी संख्या में ऑपरेशन विजय योद्धा पदाधिकारी एवं शुभचिंतक शामिल हुए।