
देश में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिद्वंद्विता की आए दिन शिकार हो रही आम जनता से आहत, गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने ना सिर्फ चिंता जाहिर की बल्कि उत्तर प्रदेश सहित समस्त देशवासियों से आह्वान किया कि जिन राजनीतिक पार्टियों को आप वोट देकर उनके सांसद, विधायक बनाकर उनकी सरकार बनवाते हैं, वह लोग आपकी इज्जत लूटी जाने, झूठे मुकदमे लगवा कर पूरे घर को बर्बाद करने आदि की अवस्था में सिर्फ अपना बयान देखकर पल्ला झाड़ते हैं, जिसका उदाहरण बिगत दिवस अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के अंतर्गत इनायत नगर थानाध्यक्ष द्वारा एक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता को न सिर्फ मां बहन की अभद्र गालियां दी बल्कि उसे मिट्टी में मिला देने की धमकी देते हुए उसके घर जाकर मारपीट की जिसका वीडियो वायरल होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं सहित स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी सिर्फ बयान बाजी कर अपना पल्ला झाड़ दिया जो बहुत ही गलत है। ऐसी स्थिति में आप सभी गैर राजनीतिक, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के साथ जुड़े, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग आपके सम्मान, स्वाभिमान व सुरक्षा की 100 प्रतिशत गारंटी देता है।
साथ ही उन्होंने कहा हम उत्तर प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को यह विश्वास दिलाते हैं, कि आपका सम्मान, स्वाभिमान व सुरक्षा पर हमला करने वाले किसी भी सरकारी कर्मचारी, अधिकारी व गुंडा माफियाओं को ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग बयान बाजी से नहीं बल्कि सड़कों पर उतरकर व भारतीय संविधान के तहत 100% उन्हें सबक सिखाएगा।