
संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी कांग्रेसजनों उनकी जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर स्थित मंदिर पर पहुंचकर मत्था टेका और लोककल्याण की कामना किए।उक्त अवसर पर संत रविदास के चरणों में मत्था टेकने के बाद उन्होंने सत्संग स्थल पर संत निरंजनदास जी का आशीर्वाद लिए।संत रविदास जी का जीवन सामाजिक समरसता का प्रतीक चिन्ह है।संत रविदास जी के आदर्श सदैव हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान संत रविदास जी के चरणों में अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए है। सामाजिक एकता और समरसता के प्रतीक गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। गुरु रविदास जी ने हमेशा समाज में सामाजिक एकता, समरसता और मानवता का संदेश दिया।उन्होंने अपने उपदेशों के जरिये जातिवाद, भेदभाव और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। उनकी शिक्षाएँ एवं समर्पित जीवन युगों-युगों तक प्रासंगिक रहेंगी।
उक्त अवसर पर :– प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,फ़साहत हुसैन बाबू,शिवकुमार पटेल ,ओमप्रकाश ओझा ,मनीष मोरोलिया ,पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा,सिद्धार्थ केशरी,विनोद सिंह,अशोक सिंह,राजीव राम,आशीष गुप्ता,रामशृंगार पटेल, मो.उजैर आदि लोग उपस्तिथि रहे।