
*आम आदमी पार्टी मऊ के आह्वाहन पर INDI Alliance मऊ ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर ज़िला कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया,आतंकवाद का पुतला फूंका गया,शोक सभा एवम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा*
आप जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है ऐसा कायराना आतंकी हमला ना हो इसके लिए सरकारी एजेंसियों को मजबूत बनाया जाए,जिससे अपने देश के नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।इस हमले से हिंदू मुस्लिम,कश्मीरियत,पर्यटक उद्योग पर काफ़ी प्रभाव पड़ा है।आतंकवादी जिसने धर्म पूछ कर हत्या किया उनको पाताल से ढूंढकर सरकार को मरवाना चाहिए।इस कायराना और बेकसूर लोगों की हमले की हम निंदा करते और आतंकवाद समाप्त हेतु सरकार के हर कदम के साथ है।
कार्यक्रम में INDI गठबंधन से सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव,कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव,वीरेंद्र कुमार,बसंत कुमार, तैयब पालकी, सलमान,एके सहाय,पूजा राय,सलमान जमशेद,रामकरण,रामचंद्र,अंकुर यादव,अमित सिंह,हिमांशु आदि उपस्थित रहे