बजट पर युवा कांग्रेस नेता अंकुश सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की
ये जो भाजपा सरकार का बजट आया है ये खुद को छला हुआ महसूस करने जैसा है इनके बजट में अगर संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए 67-प्रतिदिन से 200-450 रूपया प्रति दिन देने की व्यवस्था आज भी हे व्यवस्था अठारह साल कि संविदा कर्मी आउटसोर्सिंग कर्मी के लिए है तो ऐसे बजट का क्या मतलब ।खुद सरकार होऔर यही गरीब लोग मंहगा पेट्रोल,गेस मोबाइल रिचार्ज और टैक्स देते हैं। मजदूर की हाजिरी चूहे से दिन में दो बार लगती हो तो बाकी व्यवस्था बड़े लोगों के लिए है जो स्वस्थ समाज के लिए घातक हे।
1-चाहे अमित शाह के बेटे जय शाह को आई सी सी का अध्यक्ष बनाए
2-चाहे राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को विधायक
3-चाहे बृजभूषण शरण सिंह सांसद -पूर्व के बेटे करण भूषण को सांसद और प्रतीक भूषण को विधायक
4- चाहे अनुप्रिया पटेल सांसद केन्द्रीय मंत्री के पति आशीष पटेल विधायक मंत्री बने अथवा बहन पल्लवी पटेल विधायक
5- प्रेम कुमार धूमल पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल के बेटे अनुराग ठाकुर केन्द्रीय मंत्री
6-चाहे कल्याण सिंह जी मुख्यमंत्री के बेटे पूर्व सांसद राजवीर सिंह के बेटे संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री हो
7-चाहे सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज सांसद है इनको ही लाखों वेतन और कई कई पेंशन गाड़ी, बंगला,नल, बिजली, हाउस टैक्स, मोबाइल रिचार्ज फ्री है। ट्रेन बस और जहाज का किराया निशुल्क है। बिना ब्याज का लोन मिलता है।ओर इनकी आय टैक्स फ्री हे।यही लोग टैक्स देने लायक है।
ये जो बजट आया है सरकार का खजाना भरने वाला है । इस बजट में आम जनता के लिए कुछ नहीं है । 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं , आखिर इतनी इनकम वाले कितने लोग होंगे । टैक्स कम ही करना है तो GST जैसे टैक्स कम करते । इनकम टैक्स कम करने से क्या फायदा ।