
युवा नेता लोरिक प्रताप सिंह यादव को कांग्रेस एनएसयूआई का प्रदेश सचिव बनाया गया है लोरिक की गिनती संघर्ष करने वाले नेताओं से होती है, लोरिक जनहित के मुद्दे पर व पीड़ितों के लिए सदैव आवाज़ उठाते है महात्मा गाँधी छात्र संघ चुनाव जीत राजनीति की शुरआत करने वाले लोरिक विधि प्रकोष्ठ के भी प्रदेश सचिव रहे है नई ज़िम्मेदारी मिलने पर लोरिक ने संगठन व शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया