रामलोचन इंटर कॉलेज धरीकला गाज़ीपुर मे 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया।, विद्यालय के प्रबंधक श्री रामनगीना दुबे जी ने ध्वजारोहण किया । इसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं इस दौरान पूरा प गीतों से गुंजायमान हो उठा इस आयोजन ने सभी को राष्ट्रीय एकता और नागरिक कर्तव्यों का महत्वपूर्ण संदेश दिया इस दौरान रमेश शर्मा ग्राम प्रधान, जयशंकर यादव प्रधानाध्यापक,पत्रकार यशवंत, सतेश कुमार, एवं विद्यालय परिवार के संजय दुबे, शंकदेव, महेंद्र पतिराम जी, विजेंद्र, रामशीष यादव उपस्थित रहे अंत प्रधानाचार्य कृष्णानन्द दुबे जी ने सबका आभार ज्ञापित किया