
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के छात्रों द्वारा बाबा साहेब स्वाभिमान यात्रा निकाली गई जो यात्रा EVS राउंड से गौतम बुद्धा लाइब्रेरी होते हुए, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर समाप्त हुई, यात्रा मे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लोरिक यादव( प्रदेश सचिव विधि विभाग) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, छात्र नेता नारायण कन्नौजिया, उत्पल कुमार, चित्रांशु भास्कर, वास्तल्य, गुरु प्रकाश आदि छात्र उपस्थित रहे। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लोरिक यादव ने बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब SC ST और OBC के लिए भगवान है। बाबा साहेब ने संविधान रूपी हमे धार्मिक ग्रंथ प्रदान की है, और उनके बताए गए मार्गो से देश में शांति और उन्नति प्राप्त की जा सकती है कार्यक्रम मे अन्य यात्रियों ने भी अपने विचार रखे