
180दिसम्बर,2024 को लखनऊ मे आयोजित “विधानसभा घेराव” कार्यक्रम वाराणसी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सड़को पर किए गए संघर्ष को कांग्रेसजनों ने सराहा किया गया सम्मान किया।कार्यकर्ताओं को प्रशस्ती पत्र देकर उनके मनोबल को बढ़ाया गया बता की बीते 18 दिसम्बर को लखनऊ में विधानसभा घेराव था।जिस लिए कांग्रेस कार्यकर्ता कैंट स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना होने वाले थे पर योगी की पुलिस में बलपूर्वक रोकते हुए कार्यकताओं को गिरफ्तार कर लिया था रिहाई अगले दिन देर शाम हुई थी।इसी संदर्भ कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर संघर्ष को सराहा गया।
व लखनऊ में शासन–प्रशासन के पुलिसिया दमन से मृत हुए कांग्रेस परिवार के सदस्य शहीद प्रभात पांडेय को कांग्रेसजन ने मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किए।
उपरोक्त कार्यक्रम मैदागिन पार्टी कार्यालय,राजीव भवन में संपन्न हुआ।
*कार्यक्रम में मुख्य उपस्तिथि वरिष्ठ नेता ,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव व पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रजानाथ शर्मा की रही*
*कार्यक्रम का अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया*
सम्मानित होने वाले में:–अनिल श्रीवास्तव,प्रजानाथ शर्मा,राजेश्वर सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे,फ़साहत हुसैन बाबू,दुर्गाप्रसाद गुप्ता, डॉ राजेश गुप्ता, वीरेन्द्र कपूर,सतनाम सिंह,अशोक सिंह,हसन मेहदी कब्बन,राजीव गौतम,संतोष मौर्य,आसिष केशरी, मयंक चौबे,आसिष गुप्ता, समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।