
मऊ जनपद के चारो विधानसभा में अमित शाह जी का विरोध प्रदर्शन भीम राव अंबेडकर जी के मूर्ति के पास हुवा एवम जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में आप ज़िला मुख्यालय हकीकतपुर मऊ में अमित शाह जी का पुतला फुंका गया।*
इस दौरान छोटू मौर्या को प्रशासन ने जिला कार्यालय से उठा लिया*
जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि सांसद में जिस तरीके से अमित शाह जी ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी को बोला है वो पूरी तरीके से गलत है इसके लिए उनको माफ़ी मांगनी चाहिए अगर माफ़ी नहीं मागते है तो अपने पद से इस्तीफा दे।आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती हैं और आज जिस तरीके से पार्टी कार्यालय पर अमित शाह जी का पुतला फुंका गया है अगर नही मानेंगे तो हमलोग सांसद भवन के सामने पुतला फुंका जाएंगा और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।हम लोग अपने देश के सभी महामानव का सम्मान करते है अगर उनके खिलाफ़ कोई बोलेगा तो हमलोग चुप नही रहेंगे।
आज के कार्यक्रम में एके सहाय,मो.असलम,रीता भारती,मनोज कुमार,विजय यादव, जयराम यादव,वकील रावत, पीएन चौहान,सुभाष यादव,सुशील वर्मा आदि साथी उपस्थित रहे।