
गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान के बाद शुक्रवार को मऊ कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग किया कांग्रेस ने इसे लेकर न केवल गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की, साथ ही पुतला दहन करने की कोशिश की। गृहमंत्री के पुतला दहने की सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस से कांग्रेसियों की नोकझोंक भी हो गई।