
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री आदर्श मोहन पांडे जी को युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाया गया
श्री पांडे जी ने अपनी राजनीति की पहली कदम इलाहाबाद विश्वविद्यालय से छात्र संघ का चुनाव जीतकर किए थे अकेले दम पर अपने मेहनत की बदौलत यह महासचिव पद को हासिल किए हैं
मिर्जापुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय अंशु पांडे ने बताया कि आदर्श मोहन पांडे जी मूल रूप से ग्राम भीटी राजगढ़ मिर्जापुर के निवासी हैं और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सुरेंद्र कुमार पांडे जी के पुत्र भी हैं आदर्श मोहन पांडे अपने पिता सुरेंद्र कुमार पांडे जी के तरह शुरू से ही राजनीति में राहुल गांधी जी को अपना आदर्श मानते हैं और कांग्रेस की हर विचारधारा को जन-जन तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं इसी को देखते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विशाल सिंह जी ने इनको उत्तर प्रदेश का महासचिव मनोनीत किया है आदर्श मोहन पांडे ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विशाल सिंह जी के हाथों को पूरी ईमानदारी और लगन से मजबूत करने का वादा किया और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस के लिए शरीर का एक-एक बूंद खून जरूरत पड़ने पर दे दूंगा मिर्जापुर में भी बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजधर दुबे ने भी आदर्श मोहन पांडे के उज्जवल भविष्य की कामना की है