
दिनांक 18/12/2024 को आम आदमी पार्टी मऊ ने जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में घोसी तहसील के उप जिलाधिकारी महोदय के नाम से घोसी तहसील में घूसखोरी एवम भ्रष्टाचार के संदर्भ में ज्ञापन दिया एवम धरना प्रदर्शन किया जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि घोसी तहसील मऊ के आम आदमी पार्टी मऊ के ज़िला महासचिव से जमीन नापी करने के लिए घूस मांगा जा रहा है तो अन्य आम जनता के साथ क्या होता होगा। घोसी तहसील के कर्मचारी लेखपाल एवम कांगो कहते है कि पैसा देंगे तो नापी होगी नही तो नहीं होगी। आए दिन इस तरह की घटना सुनने में आती रहती हैं जिसकी ख़बर प्रशासन को भी शायद रहती ही लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती हैं।आम आदमी कहती है कि तहसील घोसी में बिना पैसा के कुछ भी होना बहुत कठिन है अगर घूसखोरी एवम भ्रष्टाचार घोसी तहसील से समाप्त नहीं होगा तो मजबूरन हम लोगों को करो या मरो जैसे धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। गरीब मजदूरों का मनरेगा का पैसा के साथ भ्रष्टाचार हो रहा है। गरीबों के साथ कई जगहों पर कोटेदार अनाज कम दिया जा रहा है।हमलोग ज्ञापन के माध्यम से 45 दिन का समय दिए है अगर यहां से घूसखोरी एवम भ्रष्टाचार समाप्ति के लिए कड़े कदम नहीं उठाए गए तो आम आदमी पार्टी मऊ आमरण अनशन पर बैठेगी।
ज़िला महासचिव एके सहाय ने कहा कि जब हमसे पैसा मांगा गया तो हमने समझ लिया था कि घूसखोरी चरम पर है।इसके खिलाफ़ कड़ा कदम उठाना पड़ेगा।अभी तो हमलोगों ने अंगड़ाई लिया है भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए जान भी जाए तो परवाह नहीं लेकिन हमलोग मिलकर इसको समाप्त करेगे।