क्षेत्र में चिकित्सा की सेवा में लगातार बेहतर परिणाम देने वाले अस्पताल अलशिफा चिकित्सालय सौरम नंदगंज में अब आयुर्वेद मेडिसिन की शुरुआ हो गई है अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर जफर इमाम ( एम डी)ने बताया कि क्लिनिक में साइटिका, कमर के निचले हिस्से में दर्द, कमर से लेकर जांघों तक दर्द का बना रहना, कूल्हे में दर्द, पैरों में जलन, अचानक सुई जैसी चुभन का दर्द , उठने बैठने में दर्द, गठिया, चलते चलते बैठ जाना, पैरो में झनझनाहट जैसे रोगों का इलाज व थेरपी की सुविधा उपलब्ध हो गई है जिससे क्षेत्र के मरीजों को कम खर्चे में अच्छी सुविधा मिल सकेगी
Related Stories
January 6, 2025