
आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को संविधान स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनिता कुमारी ने की। मुख्य वक्ता डॉ राजेश कुमार यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र रहे।डा राजेश ने संविधान के ऐतिहासिक विकास, संविधानवाद पर चर्चा की और जे एस मिल के ‘एक व्यक्ति की अभिव्यक्ति भी महत्वपूर्ण है’ को लोकतंत्र का आधार भूत सिद्धांत बताया।डॉ विकास सिंह ने संवैधानिक सुधारो और उसकी प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संचालक डॉ अमित यादव ने कहा राज्य के सकारात्मक कार्यों की अवधारणा पर चर्चा करते हुए कहा कि न्याय पूर्ण व्यवस्था के लिए स्वतंत्रता और समानता में संतुलन होना आवश्यक है। प्राचार्य डॉ अनीता कुमारी ने कहा कि यह संविधान की ही देन है कि शिक्षा सभी के लिए उपलब्ध है और सभी को इसका लाभ उठाते हुए न केवल स्वयं के विकास बल्कि राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
डा रामनाथ केसरवानी ने कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डा अनिता कुमारी ने सभी को संविधान की शपथ दिलाई।इस अवसर पर डॉ आनंद चौधरी, डॉ संगीता कुमारी, डॉ सारिका सिंह, डा ओम शिवानी,डा गजनफर सईद,डॉ पीयूष सिंह, डॉ शिखा सिंह, डॉ हरेंद्र कुमार, डा मनीष सोनकर,डा शशिकला एवं छात्राएं आदि उपस्थित रही।