
नेताजी के 84वीं जयंती पर कुष्ठ रोगियों को गरम शाल भेजवाया पूर्व सांसद कुंवर साहब ने।
प्रयागराज 23 नवंबर।पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की 84वीं जयंती पर द लेप्रोसी मिशन अस्पताल नैनी में कुष्ठ रोगियों को गरम शाल वितरित कराया।शाल को वितरित करते हुए सपा प्रदेश सचिव सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा से अधीक्षक डाक्टर संदीप कुमार ने बताया कि हमारा अस्पताल 150 साल का हो गया। हमारे अस्पताल में 30-35 साल से कुष्ठ रोग के मरीज रह रहे हैं उनको परिवार ने छोड़ दिया हम लोगों ने अपनाया हैं पर किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिल रही हैं जिससें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।सांसद प्रतिनिधि ने उनकी समस्या सुनकर तत्काल जिला आपूर्ति अधिकारी से वार्ता कर जो सालों साल से अस्पताल में मरीज रह रहे हैं उनका राशन कार्ड बनवा दें तो काफी मदद मिलेगी जिसपर जिला आपूर्ति अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जांच करा कर हर सम्भव मदद दी जायेगी।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि यदि विकलांग कैम्प शिविर अस्पताल में लग जाय तो मरीजों का विकलांग सर्टिफिकेट बनने पर सरकारी आर्थिक सहायता मिल सकती हैं।
सांसद उज्जवल रमण सिंह ने अधीक्षक कि मांग पर कहा कि एक प्रस्ताव बनाकर दे मैं केंद्र सरकार से कुष्ठ रोगियों और अस्पताल को जो भी सहायता मिलती हैं उसको दिलाने का प्रयास करुंगा क्योंकि द लेप्रोसी मिशन अस्पताल नैनी 150साल पुराना एक प्रतिष्ठित संस्थान पूरे देश में अपना एक अलग स्थान रखता हैं यहाँ के डाक्टर और स्टाफ पूरी तन्मयता से पुनीत कार्य में लगें हैं।