दिनांक 24 /10 /24 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर के सावित्रीबाई फुले सभागार में महाविद्यालय नवाचार परिषद एवं अविष्कार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान युवाओं में उद्यमिता विकास पर ‘युवा उद्यमिता योजना प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी जी रही। मुख्य अतिथि महोदया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में युवाओं में उद्यमिता विकास पर अपने विचार रखें। उन्होंने बताया की वर्तमान समय में युवा अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करके न सिर्फ स्वयं आत्मनिर्भर बन सकते हैं बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी साकार करने में भी अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया की आज के समय जहां सार्वजनिक क्षेत्र में भी सीमित अवसर उपलब्ध हैं। वहीं उद्यमिता विकास के जरिए युवा आत्मनिर्भर एवं रोजगार प्रदाता बन सकते हैं।
इस कार्यक्रम में गाजीपुर जनपद के स्कूलों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के समूहो ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। उद्यमिता विकास कार्यक्रम में बिजनेस प्लान की दो श्रेणियां स्कूलों एवं महाविद्यालयों के लिए बनाई गई थी। स्कूल श्रेणी में दस टीमों ने प्रतिभाग किया जबकि महाविद्यालय श्रेणी में पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की जूरी सदस्य के रूप में अविष्कार फाउंडेशन की तरफ से सौम्या स्वामीनारायण एवं ज्योति चौहान रही जबकि सिद्धांत राज, पुष्पांजलि सिंह, पूनम एवं स्मृति इनकी टीम के अन्य सदस्य रहे। इस कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय की तरफ से नवाचार परिषद के प्रभारी डॉ शंभू प्रसाद, डॉ उमाशंकर, डॉ पीयूष सिंह, डॉ विकास सिंह, डॉ शिव कुमार उपस्थित रहे।