सोशल मीडिया के माध्यम से लोकसभा में विपक्ष के नेता मा.श्री राहुल गांधी जी को जान से मारने की धमकी देने वाले फेसबुक यूजर बुद्धादित्य मोहंती के खिलाफ आज एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसजन थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ पहुंचकर क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार जी को तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग किए l
उसके उपरांत एक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन, प्रतापगढ़ में संपन्न हुए l
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अधिवक्ता डॉ नीरज त्रिपाठी ने व संचालन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा ने किया l
अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि माननीय श्री राहुल गांधी जी गरीबों, मजलूमों, शोषितो, वंचितो व आधी आबादी महिलाओं के नेता है, नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं जनता का बेशुमार प्यार मिल रहा है l विपक्ष की साजिश है,एक अपराधी की इतनी हिम्मत कि मा. राहुल गांधी जी को जान से मारने की धमकी दे,और अभी तक उसकी गिरफ्तारी भी नही हुई l
संचालन कर रहे हैं एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा ने कहा कि भाजपा के लोगों द्वारा लगातार हिंसा भड़काने की कोशिश की जा रही है ऐसी धमकियां सार्वजनिक सुरक्षा और श्री राहुल गांधी जी की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है, पिछली घटनाओं से पता चलता है कि ऑनलाइन धमकियां वास्तविक हिंसा में बदल गई है और राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाया गया है l
हम मांग करते हैं की अपराधी बुद्धादित्य मोहंती के खिलाफ तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई किया जाना ही न्यायोचित होगा l
इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अधिवक्ता विजय शंकर त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता मकरंद शुक्ला, कांग्रेस आरटीआई सेल के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता शिवम मिश्रा, अधिवक्ता आदर्श पटेल, अधिवक्ता विमल चन्द्र तिवारी, अधिवक्ता आनन्द प्रकाश, वैभव पांडेय,आदित्य पांडेय, देवमणि पांडेय,नूर आलम सहित अनेक कांग्रेस जनों ने अपने विचार व्यक्त किये व मौजूद रहे।