ट्रैक, झील उजड़े, फूलों की जगह घासफूस झाड़ी।
प्रयागराज 21अक्टूबर।प्रयागराज शहरवासियों के लिए सबसे ज्यादा आक्सीजन पैदा करने वाला प्रयागराज के दिल पर बसा कम्पनी बाग जिसका नामकरण वहाँ शहीद हुए चंद्रशेखर आजाद के नाम पर किया गया जो अच्छी बात है लेकिन वो अपनी दुर्दशा पर रो रहा है।उक्त बातें सपा प्रदेश सचिव व सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहीं उन्होंने कहा कि सुबह मार्निंग वाक करते हुए लोगों के बीच यह चर्चा का विषय रहता है कि अखिलेश सरकार में कम्पनी बाग में सुंदर झील बनीं थीं जिसमें रंगीन फौव्वारे लोगों के मन मोहते थे और सेंथेटिक ट्रैक पर बच्चे दौड़ की प्रैक्टिस व मार्निंग वाकर वाक करते थे यह सब फ्री में लेकिन 2017 में योगी सरकार बनी कम्पनी बाग का नामकरण हुआ और तोहफे में शहर वासियों को मुफ्त मार्निंग वाक पार्क में घुमने टहलने पर चार्ज लगा दिया ।उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े बड़े मंत्री आये और लोगों को आश्वासन दिया कि यह चार्ज समाप्त कर दिया जायेगा लेकिन आज तक चार्ज लग रहा है प्रदेश सचिव ने कहा चार्ज जहाँ लगता हैं तो लोगों को अपेक्षा होती हैं कि सर्विसेज व सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी यहाँ तो उल्टा हुआ दिन प्रति दिन पार्क की स्थिति खराब होती चली गई झील सुख गई फौव्वारो का पता नहीं रनिंग ट्रैक टूट गये और तो और पार्क में जो बाग थें जिसमें गुलाब के साथ एक से एक फूल थें अनेक महत्वपूर्ण पेड़ पौधे थें उनकी जगह घासफूस झंडियों ने स्थान ले लिया उन्होंने कहा कि वहाँ पर कार्यरत माली किसके बंगले पर फूल उगा रहे हैं यह भी सोचनीय विषय है।