पवन प्रजापति की रिपोर्ट
ग़ाज़ीपुर में सादात थाना क्षेत्र के माहपुर रेलवे हाल्ट स्टेशन पर लोगों ने ट्रैक जाम कर प्रदर्शन किया। हाल्ट को स्टेशन बनाने की मांग को आवाज बुलंद की। आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को रेलवे ट्रैक जाम करने की पूर्व में जानकारी देने के साथ ही मांग पूरी न होने पर भारी भीड़ पहुंची पुलिस को सूचना दी गई और कई थानों की फ़ोर्स और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे भी प्रदर्शन के दौरान कृषक एक्सप्रेस को ट्रैक पर रोक दिया था करीब 15 से 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही उसके बाद अधिकारियों से बातचीत कर रवाना किया गया। बताते चलें कि आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।