साहित्य की भूमि प्रयागराज में साहित्य के सरोकारों मे एक नया आयाम जोड़ने को प्रतिबद्ध प्रतिष्ठित जगदीश साहित्य संस्थान के द्वारा 14 अक्टूबर 2024 को हिंदुस्तानी एकेडेमी के प्रागंण मे “हौसलों की उड़ान” कार्यक्रम के तहत देश विदेश से आमंत्रित विशिष्ट साहित्यकारों का सम्मान किया गया. आमंत्रित साहित्यकारों के द्वारा अपनी रचनाओं को दो सत्रों में विभाजित कवि गोष्ठी मे प्रस्तुति के उपरांत उन्हे “साहित्य मार्तण्ड अलंकरण” सम्मान के अंतर्गत स्मृति चिन्ह्, अंग वस्त्र ससम्मान भेंट किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई. सम्मान समारोह से पहले जगदीश साहित्य संस्थान की संस्थापिका श्रीमती जगदीश कौर के साझा काव्य संकलन “हौसलों की उड़ान ” और एकल काव्य संग्रह “दीश के मन की” का विमोचन आमंत्रित मुख्य अतिथि श्री हरजिंदर सिंह दिलगीर, श्री राजिंदर सिंह बेदी और अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया गया. इस अवसर पर आयोजित कवि गोष्ठी की अध्यक्षता डा.कुमार वर्मा और श्री अरविंद मालवीय द्वारा किया गया.
मुख्य अतिथि सरदारनी गोविन्द कौर ने संस्थान के द्वारा साहित्य के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की.
सरदार हरजिंदर सिंघ दिलगीर जी,सरदार हरजिंदर सिंह,सरदार राजिंदर कौर जी ने भी संस्थान के कार्य के लिए अपनी शुभ कामनाएं प्रेषित की।
जगदीश साहित्य संस्थान आनलाइन माध्यम से भी कवि गोष्ठियों का आयोजन करता है. इस अवसर पर ग्वालियर, वाराणसी, मथुरा, दिल्ली, पटना, उन्नाव, लखनऊ, अयोध्या, थालीवाल ( पंजाब ) इत्यादि शहरों से पधारे साहित्यकारो का सम्मान हुआ प्रयागराज के साहित्यकारो को सम्मानित करने के साथ ही जिसमे आर के मतंग, महेन्द्र भट्ट, कांति श्रीवास्तव, अरविंद के पांडेय, सूरज कांत, शशि जयसवाल, मनमोहन सिंह तन्हा, अनिता मिश्रा, शिव कुमार मिश्र, शरद नारायण खरे, सुनीता ममगाई, कविता उपाध्याय, रंजना पांडेय, अन्नपूर्णा मालवीय, आदर्श पांडेय जया मोहन आदि शामिल रहे.