![](https://aawamkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241016_221737-1024x831.jpg)
राज्य सभा में उपनेता प्रतिपक्ष व राज्यसभा सांसद मा0 प्रमोद तिवारी व CLP लीडर मा0 आराधना मिश्रा ‘मोना’ के निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष श्री ऋषभ पांडेय द्वारा श्री शुभम मिश्र को NSUI प्रतापगढ़ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शुभम मिश्र का आज “जिला कांग्रेस कमेटी” कार्यालय ‘इंदिरा भवन’ पर जिलाध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने माला पहनाकर व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वागत किया व खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ0नीरज त्रिपाठी ने कहा कि NSUI कांग्रेस पार्टी की छात्र विंग है,आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद के सभी महाविद्यालयों में एन.एस.यू.आई का इकाई गठन किया जाएगा l महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर धरना,प्रदर्शन,आंदोलन कर उनकी समस्याओं का समाधान कराना ही भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का मूल ध्येय है l उन्होंने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा जी को अपनी ओर से बधाई व शुभकामनाएं दिए l
इस अवसर पर NSUI के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष शुभम मिश्र ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है, मैं उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। श्री मिश्र ने अपने नेताओं, शीर्ष नेतृत्व, मा0प्रमोद तिवारी व ‘मोना’ जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष इरफान अली, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0वी0के0सिंह, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, सेवादल के जिलाध्यक्ष महेंद्र शुक्ल, एनएसयूआई के निवर्तमान जिला अध्यक्ष उत्सव भूषण पाल, अमित दूबे,अनूसूचित जाति विभाग के जिलाअध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, अशीष शुक्ला,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशिरोमणि वर्मा, पृथ्वीराज गौतम, रामधन यादव, देवमणि पांडेय, नूर आलम, सतीश कुमार सरोज, सुमित पांडे, दिव्यांशु दुबे, मोहम्मद सलमान, यश प्रताप सिंह, अभिषेक पांडे, अभिनव तिवारी, मोहम्मद आजम,मोहम्मद सलीम, बृजेश शर्मा, विकास पांडे, आशीष शर्मा, शैलेंद्र मिश्रा, अवनीश गुप्ता,अमन सिंह, शिवा पांडे, वैभव पांडे, अनुराग पटेल, शिवम गौतम, अभिनव सिंह,संजीव सिंह, शोभित शुक्ला,सत्यम मिश्रा सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।