
कोपागंज के कसारा निवासी में महिला अपने पैरालाइज्ड पति को लेकर थाने पहुँची। महिला ने आरोप लगाया कि उसके परिजनों ने दादी की वसिहत से पति का नाम कटवा दिया है और आये दिन मारपीट की जाती हैं। लिहाज़ा महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की है।
कसारा गांव निवासी श्वेता राय पत्नी रजनीश राय को ह्वील चेयर से लेकर शुक्रवार को थाने पहुचीं। आरोप लगाया कि पति के पैरालाइज्ड होने पर उन्हें जायदाद से बेदखल कर दिया है। जबकि पहले रजनीश की दादी ने पति सहित चार भाइयों को अपनी पूरी प्रॉपर्टी की बांटी थी।
महिला ने पुलिस को दी आत्महत्या की धमकी
महिला के पति का एक्सीडेंट हो गया और वह अपाहिज हो गए जिसके बाद उन पर अत्याचार होने लगा। महिला ने कहा कि कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम ज़हर खा कर आत्महत्या कर लेंगे। वही तहरीर मिलते पुलिस छानबीन में जुट गई है