
3 सितम्बर को भदोही जनपद के नई बाजार के मथुरापुर स्थित तारा इंडिया के संस्थापक वरिष्ठ कालीन निर्यातक रामचंद्र यादव के धर्मपत्नी व युवा समाजसेवी विधान यादव की माता स्वर्गीय चंपा देवी का वार्षिक श्राद्ध बरसी का आयोजन किया गया इस दौरान उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प वर्षा करने के बाद दो मिनट मौन रहकर सब लोगो ने नम आँखो से श्रद्धांजलि अर्पित किया श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से आरिफ सिद्दीकी पूर्व अध्यक्ष, हाजी सुहेल अंसारी वरिष्ठकालीन, चेयरमैन अथर अंसारी,निर्यातढबबंडंक, विजय कुमार सोनकर पूर्व चेयरमैन, अशोक कुमार जायसवाल पूर्व अध्यक्ष, दिलीप कुमार गुप्ता, डॉक्टर गणेश यादव, डॉ राजेश यादव,दिलीप दूबे, डॉ कुलदीप यादव, विजय शंकर भारती, डॉक्टर राजेश भारती, सुभाष यादव, रामधर यादव पंचू, सर्वेश यादव, वीर बहादुर यादव, सीए समर यादव,दिनेश यादव दादा, एड विकाश यादव,काशीनाथ यादव, होरीलाल पाल, डॉ विनोद यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे