युवा कवि उपेन्द्र यादव के सद्यः प्रकाशित काव्य संग्रह ‘एक मुश्किल समय में’ का विमोचन गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर तथा स्काई स्टार होटल, मैकलोड रोड, अमृतसर में किया गया। उपेन्द्र यादव अमृतसर में रहते हैं तथा भारतीय रेलवे में नौकरी करते हैं। नौकरी के साथ ही लेखन कार्य से भी शिद्दत से जुड़े हैं। यह उनका दूसरा काव्य संग्रह है।
अपने इस नये काव्य संग्रह के बारे में बातचीत करते हुए उपेन्द्र यादव ने बताया कि ‘एक मुश्किल समय में’ काव्य संग्रह की कविताएँ मानवता को बचाने की पक्षधरता लिए समय से आँखें मिलाने की दुस्साहस करती हैं; एक त्रासदपूर्ण समय में हर अनर्गल बाह्य दबाव को दरकिनार कर बर्बर और आततायी शक्तियों से डटकर मुकाबला करती हैं तथा मानवता के लिए निहायत जरूरी प्रेम की पुनर्स्थापना करती हैं।