दिनांक 25 सितंबर 2024 दिन बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया गया । ध्यातव्य है कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित करने का दिशा निर्देश है जिसके अंतर्गत प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।”स्वच्छता एक संस्कार”विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित यादव ने छात्राओं को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि व्यक्ति का स्वभाव उसके आचार व्यवहार से झलकता है अतः स्वस्थ एवं संस्कारित जीवन के लिए हमें स्वच्छता को अपना मूल मंत्र बना लेना चाहिए । वनस्पति शास्त्री डा ओम शिवानी ने कहा कि प्रकृति स्वंय स्वच्छता का संदेश देती है। डा गजनफर सईद ने स्वच्छता संस्कृति पर कविता पाठ किया।डा रामनाथ केसरवानी ने विकसित देशों में स्वच्छता के प्रति नागरिक कर्तव्य का उल्लेख अपने वक्तव्य में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षिका प्रोफेसर अनिता कुमारी ने छात्राओं को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए इसे एक संस्कार के रूप में आत्मसात करने की बात कही।इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ प्राचार्य ने दिलाई । इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी राधेश्याम कुशवाहा,हीना, जबीउल्लाह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी उपस्थित रहीं ।