प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व0 नरसिंह प्रकाश मिश्रा के पौत्र अनिकेत मिश्रा को कांग्रेस सेवादल यूथ ब्रिगेड का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय “इंदिरा भवन” पर अनिकेत मिश्रा को माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया। उपस्थित कांग्रेस जनों ने एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। पश्चात बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ0नीरज त्रिपाठी ने व संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी ने कहा के जिले में युथ ब्रिगेड के गठन से युवा कांग्रेस से जुड़ेंगे और कांग्रेस मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि नेतृत्व ने जो विश्वास श्री अनिकेत मिश्रा पर जताया है, मुझे पूरा भरोसा है कि वे उस पर खरे उतरेंगे।
सेवादल जिलाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने कहा कि हमसभी मिलकर युथ ब्रिगेड संगठन को मजबूत करेंगे। सेवादल के सभी साथी एकजुट होकर ब्रिगेड को खड़ा करेंगे।
सेवादल यूथ बिग्रेड के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अनिकेत मिश्रा ने शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ राज्यसभा में उप नेता प्रतिपक्ष मा. श्री प्रमोद तिवारी जी व कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी के प्रति आभार व्यक्त कर कांग्रेस सेवादल संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया l
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0वी0के0सिंह, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, नगर अध्यक्ष इरफान अली, पीसीसी सदस्य डॉ0 प्रशांत देव शुक्ल, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर द्विवेदी, सेवादल उपाध्यक्ष राम रतन तिवारी, कांग्रेस सेवादल के नगर अध्यक्ष ज्योति कुमार तिवारी उर्फ गल्ली तिवारी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरोज धुरिया, भवानी शंकर दूबे,फतेह बहादुर सिंह, अभय तिवारी, मो.असलम, विश्वास सिंह, अश्वनी उपाध्याय, बेलाल अहमद, मो0 इश्तियाक, जावेद अहमद,आशीष शुक्ला, सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।