प्रयागराज :समहन मेजा में हुए दर्दनाक हादसे में मृतक लड़कियों के परिवार को संतावना व्यक्त करते हुए सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि मृतक लड़कियों के परिवार पर यह हादसा बहुत बड़ी त्रासदी बन कर आया है भगवान इसको सहने की शक्ति दें।
सांसद ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि मृतक बेटियों के परिवार को तत्काल मुवावजा दें और घायलों का फ्री में इलाज किसी बड़े अस्पताल में हो।