आज कांग्रेसजनों ने पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय, को संबोधित जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सौंपा।
उसके उपरांत एक बैठक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, इंदिरा भवन, प्रतापगढ़ में संपन्न हुई l
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी व संचालन पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने किया l
अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ0नीरज त्रिपाठी ने कहा कि”नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो” का पैगाम देने वाले, सामाजिक न्याय के योद्धा राहुल गांधी के साथ देश का पिछड़ा, दलित,आदिवाशी और अल्पसंख्यक समाज एकजुटता के साथ खड़ा है।ऐसे में नफरती और भड़काऊ, उकसाने वाले बयान मा0 राहुल गांधी के विरुद्ध साजिश है, जिसे किसी कीमत पर स्वीकार नही किया जा सकता।
संचालन कर रहे कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल के नेताओं द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व सांसद मा0 राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ और उकसाने वाले भाषण देना, बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह, केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू, उ0प्र0 के मंत्री रघुराज सिंह के साथ-साथ शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही न करना, स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के सम्मान के प्रति गंभीरता, एसपीजी कवर की सुरक्षा और नफरती बयान देने वालो पर तत्काल कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0वी0के0सिंह, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, सुनीता सिंह पटेल, वेद तिवारी, संजय पांडेय, चरण सिंह यादव, संतोष शर्मा, बहादुर पटेल, मो0 दिलशाद, राम अंजोर गोंड़, रविन्द्र वर्मा, अर्पित पटेल, विशाल कुमार, रोहित चौधरी, सुनील पटेल, देवेंद्र कुमार पटेल, कैलाश पटेल, ओम प्रकाश, बृजेश कुमार, श्रीराम वर्मा,रहमान नेता, राम कुमार, पवन विश्वकरमा, दिनेश कुमार, मो0 इदरीश सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।