
दिनांक 22 सितंबर दिन रविवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के 28 वे दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल तथा कुलाधिपति आदरणीय आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में , माननीय कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह जी के द्वारा राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के कुल 14 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इसमें प्रियंका मौर्या, राघवेंद्र प्रताप सिंह , नूर सबा, ओमप्रकाश, रमेश यादव, सरिता यादव, अन्नू राय , प्रियंका सिंह , प्रियंका यादव, सुमति सिंह , शुचि राय , शशी वर्मा, अश्वनी कुमार यादव एवं अनुराधा को अपने-अपने विभागों में शोध उपाधि प्रदान की गई। इसके साथ ही उच्च शिक्षा , पारिवारिक जिम्मेदारी तथा समाज कल्याण और विकसित भारत निर्माण हेतु शोध की उपाधि प्रदान करते हुए इसे आजीवन प्रयोग करने की अनुमति प्रदान की गई ।
सभी शोधार्थियों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने शोध निर्देशको-मार्गदर्शको डॉ॰ विकास सिंह, डॉ संगीता मौर्या, डॉ० शशिकला जायसवाल , डॉ अमित यादव , डॉ वंदना सिंह , डॉ निरंजन कुमार यादव , डॉ॰ एस के एस पांडे , पूर्व प्राचार्य प्रो॰ डॉ० सविता भारद्वाज व प्रोफेसर दीप्ति सिंह, वर्तमान प्राचार्य प्रो० डाॅ० अनिता कुमारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापको को दिया। महाविद्यालय परिसर में शोध करने, नई-नई चीज़ सीखने, समाज को अपने शोध से लाभ पहुंचाने का अवसर प्रदान करते हुए की कृतज्ञता ज्ञापित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनिता कुमारी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने अपने विद्यार्थियों की इस महती उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। विदित हो कि महाविद्यालय पूर्वांचल विश्वविद्यालय का एक प्रतिष्ठित शोध केंद्र है तथा यहां पर 50 से अधिक शोधार्थी विभिन्न विभागों में शोध कर रहे हैं।