
20 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत एक वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हुए कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में माल्यार्पण से हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, विशिष्ट अतिथि पारसनाथ यादव, संजय सोनी एवं गिरिजा शंकर सरोज जी का माल्यार्पण एवं स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी डॉक्टर अमित यादव ने करते हुए आए हुए समस्त अतिथिगण का अभिवादन व स्वागत किया। डॉ ओम शिवानी एवं डा रामनाथ केसरवानी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया।स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के क्रम में एन.एस.एस.की छात्रा सोनाली यादव के द्वारा एक खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ ही प्रिया गुप्ता ने गीत के माध्यम से लोगों को स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अपनाने को प्रेरित किया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक रहा जिसके माध्यम से छात्राओं ने लोगों में स्वच्छता के प्रति व्याप्त उदासीनता एवं लापरवाही को उजागर करते हुए उन्हेंअपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में आए हुए सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने महाविद्यालय की छात्राओं को भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं बृहद स्वच्छता अभियान के महत्व से अवगत कराया एवं साथ ही बताया कि स्वच्छता से स्वास्थ्य का गहरा संबंध है अतः अपने आसपास फैली गंदगी को साफ रखने व कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वच्छता जागरुकता संबंधी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गजनफर सईद ने किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवी एवं महाविद्यालय के अन्य छात्राएं उपस्थित रहे।