जौनपुर: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नदीम जावेद ने जौनपुर में पुलिस हिरासत में मारे गए युवक मंगेश यादव के परिवार को 1.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस सहायता की घोषणा करते हुए, नदीम जावेद ने फोन पर परिजनों से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि पार्टी हर संभव सहायता के लिए तैयार है। उनका कहना था कि इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा रहना पार्टी की जिम्मेदारी है और वे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर प्रयास करेंगे।