राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में एम. ए .द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने “आरंभिक बाल्यावस्था में सुरक्षा एवं शिक्षा(ECCE )” पेपर के अंतर्गत बाल्यावस्था की शिक्षा का महत्व ,आवश्यकता और समस्याओं के विस्तृत समझ प्राप्त करने के लिए गाजीपुर ददरीघाट में स्थित ‘कांति मेमोरियल पब्लिक स्कूल ‘ का शैक्षणिक भ्रमण प्राध्यापिका डॉ नेहा कुमारी के निर्देशन में किया । फ्रेडरिक फ्रोबल के अनुसार -“प्रारंभिक बाल शिक्षा व देखभाल संपूर्ण जीवन की प्रथम व प्रमुख सीढ़ी है !” पूर्वबाल्यावस्था शिक्षा के प्रमुख केंद्र आंगनबाड़ी ,डे केयर, शिशु सदन ,मोंटेसरी स्कूल, किंडरगार्डन , बालवाड़ी स्कूल इत्यादि है ।आज के भ्रमण में छात्राओं ने दृश्य श्रव्य माध्यमों (कठपुतली ,मॉडल, पोस्टर ,खिलौने) का प्रयोग करके बच्चों को कविता एवं कहानी सिखाया तथा खेल विधि का प्रयोग कर बच्चों को अनेकों पाठ्य सहगामी क्रियाएं कराई । प्री स्कूल एजुकेशन हेतु संसाधन, सहायक सामग्री ,दैनिक क्रियाएं,खेल उपकरणों ,भवन की। स्थिति , स्वच्छ पानी और शौचालय की सुविधा का अवलोकन किया एवं उसकी रिपोर्ट भी तैयार की। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं में पूर्वबाल्यावस्था शिक्षा देने के लिए आवश्यक कौशल और तकनीक का विकास करना था ।