यूपी के बहराइच जिले के बाद अब मिर्जापुर में आदमखोर भेड़ियों ने दहशत फैला रखा है। नया मामला कछवा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां सोमवार देर रात भेड़िए ने मां-बेटी पर हमला बोल दिया। इससे दोनों घायल हो गईं। आनन-फानन में परिजन मां-बेटी को लेकर सीएचसी पहुंचे। वहीं, पास के सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई।
कछवा थाना क्षेत्र के जमुआ चौकी अंतर्गत कोहड़िया गांव में 50 साल की कुसुम और उनकी 18 साल की बेटी खुशबू सोमवार रात करीब 10 बजे खाना खाकर घर के बरामदे में सोने की तैयारी कर रही थीं। इस बीच कही से 2 भेड़िए वहां पहुंच गए और मां-बेटी पर हमला कर दिया। दोनों की चीख पुकार सुनकर पड़ोस से लोग डंडा-लाठी लेकर भेड़ियों की तरफ दौड़े। वही, ग्रामीणों को आता देख दोनों भेड़िए अंधेरे का फायदा उठाते हुए सिवान की ओर भाग गए। उधर, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मां-बेटी को कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। गांव में भेड़ियों की आहट से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। पूरी रात गांव में लाठी-डंडा और टॉर्च लेकर भेड़िए की तलाश करते रहे। लेकिन भेड़ियों का कुछ पता न चल सका।