
जौनपुर, दिनांक 09.09.2024
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय राय जी और पूर्व विधायक श्री नदीम जावेद जी आज प्रदेश की पुलिस प्रशासन द्वारा गैरकानूनी तरीके के किए गए इनकाउंटर मे मृत मंगेश यादव के परिजनों से मिलने अगरौरा बक्शा जौनपुर पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक मंगेश यादव के परिजनों से मुलाकात की। हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान अजय राय ने एनकाउंटर को फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि इसकी सही जांच उच्च न्यायालय के जज से होनी चाहिए। यह एनकाउंटर पूरी तरह से गलत है।प्रदेश अध्यक्ष ने परिवार वालों को समझाते हुए मांग कि इस एनकाउंटर की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि योगी जी का साफ तौर पर कहना है कि जो मेरे साथ चलेगा, वह जिंदा रहेगा। गोरखपुर में एक भी उपाध्याय परिवार के बेटे को मरवाया है। वह अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। अजय राय ने कहा- सीएम योगी कह रहे हैं कि हमने डकैत को मारा है, तो क्या जो डकैती करेगा वह अपने घर पर सोएगा। अगर उसने कुछ किया होता तो भाग कर कहीं छिप गया होता। यह पूरी तरह से हत्या की गई है। जो भी इनके खिलाफ खड़ा हो रहा है, उसकी हत्या कराई जा रही है।
पूर्व विधायक नदीम जावेद ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार चुन-चुनकर विरोधियों की हत्या करवा रही है। यह सरकार तानाशाह हो चुकी है। सरकार के कहने पर ही पुलिस और एसटीएफ काम करती है। वही उन्होंने कहा कि सरकार बदलते ही पुलिस और एसटीएफ को ठीक कर देंगे। 2024 में जनता ने वाराणसी में मोदी जी को सबक सीखा दिया। अब 2027 में योगी जी की बारी है। इनको लगता है कि इनके खिलाफ जो खड़ा हो उसकी हत्या करवा दो। जितने भी अपराधी हैं, वह सब इस समय भाजपा के विधायक मंत्री बने हैं। सरकार की तरफ से दबाव बनाकर अधिकारियों से काम करवाया जा रहा है।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव अनिल यादव, मनिंदर मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, जिला/शहर कांग्रेस कमेटी एवम् कांग्रेस फ्रोंटलो के सभी अध्यक्ष उपस्थित रहे।