![](https://aawamkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/1725809631557.jpg)
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व मे फर्जी एनकाउंटर में एसटीएफ द्वारा मारे गए मंगेश यादव के परिजनों ( पिता राकेश यादव बहन प्रिंसी यादव व माता जी )से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया इस घटना को कांग्रेस पार्टी व राहुल गाँधी जी, प्रियंका गाँधी वाड्रा जी द्वारा न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता से उनको अवगत कराया दिया गया तथा श्री यादव ने हर संभव मदद करने व दोषी पुलिस कर्मियों, जातिवादी भाजपा सरकार जिन्होंने गरीब परिवार के चिराग को बुझा दिया उनके खिलाफ हर लड़ाई में सहयोग करने का पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया